बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रक्षाबंधन पर महिलाओं के खाता में देंगे 1 लाख, रसोइया-आशा-ममता को राज्यकर्मी का दर्जा', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav In Valmikinagar - TEJASHWI YADAV IN VALMIKINAGAR

Tejashwi Yadav In Valmikinagar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. साथ ही हर साल रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे.

Tejashwi Yadav In Valmikinagar
बगहा में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 6:44 PM IST

बगहा: बिहार के वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बहुल इलाके में तेजस्वी यादवऔर मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे.

नेताओं द्वारा वादों की बौछार शुरू:दरअसल, बिहार में जैसे जैसे चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे वैसे नेताओं द्वारा वादों की बौछार हो रही है. इसी कड़ी में आदिवासी बहुल थरूहट की राजधानी हरनाटांड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनसभा में कई बड़े वादे किए.

'महिलाओं को हर साल मिलेंगे 1 लाख': तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो रक्षाबंधन के मौके पर प्रत्येक वर्ष सभी महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे. साथ ही आशा, ममता और रसोइया जैसे सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़े दीदियों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए फिर दोहराया कि यदि एनडीए की सरकार आई तो संविधान बदल देगी.

"अगर हमारी सरकार बनती है तो आशा, ममता और रसोइया जैसे सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़े दीदियों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. साथ ही रक्षाबंधन के मौके पर प्रत्येक वर्ष सभी महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'वनाधिकार कानून में होगा संशोधन':इतना हीं नहीं तेजस्वी यादव ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वनाधिकार कानून लाकर जंगल किनारे बसे लोगों के पेट और रोजगार पर लात मारा है. यदि हमारी सरकार आई तो हम वनाधिकार कानून में संशोधन कर आपके हक में फैसला लेंगे, ताकि जंगल से लकड़ी इत्यादि लाने में दिक्कत ना हो.

'महागठबंधन 300 पार कर रही': उन्होंने गैस सिलेंडर के बढ़े दामों की चर्च करते हुए कहा कि हमारे सरकार में 1000 की बजाय 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. 5 किलो अनाज के बजाय 10 किलो अनाज दिया जाएगा. अब बीजेपी का 400 पार वाला फिल्म खत्म हो गया है, महागठबंधन 300 पार कर रही है और सरकार बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़े- 'मोदी जी चाय पीने मोतिहारी कब आइयेगा', तेजस्वी ने पूछा- बंद चीनी मिल को खुलवाना भूल गए क्या? - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details