डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में वीरपुर गांव में 3 साल से नाते रह रही महिला के पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है. महिला का शव केलूपोश घर में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. वहीं शनिवार कोतवाली पुलिस ने बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम को बुलाकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.
कोतवाली सीआई भगवानलाल ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि बिलड़ी पंचायत भवन के पीछे वीरपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर में खाट पर पड़ा है. इस पर सीआई समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पहाड़ी पर स्थित एक मिट्टी से बने कच्चे घर में महिला का शव खाट पर पड़ा था. मृत महिला के अलावा घर में कोई नहीं था. पुलिस ने महिला के बारे में पड़ताल कि तो लोगों ने बताया की ये घर मनोज उर्फ मनीष बामणिया का है. मनोज महिला को नाता करके लाया है. लेकिन महिला के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. इस पर पुलिस ने मौके से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करने के प्रयास किए.