राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 साल से नाते आई महिला की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति फरार, चारपाई पर मिला शव - woman strangled to death - WOMAN STRANGLED TO DEATH

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में एक व्यक्ति ने नाते आए महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी पति ​फरार है. महिला का शव घर में चारपाई पर मिला.

woman strangled to death
महिला की गला घोंटकर हत्या (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:44 PM IST

डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में वीरपुर गांव में 3 साल से नाते रह रही महिला के पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है. महिला का शव केलूपोश घर में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. वहीं शनिवार कोतवाली पुलिस ने बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम को बुलाकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

कोतवाली सीआई भगवानलाल ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि बिलड़ी पंचायत भवन के पीछे वीरपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर में खाट पर पड़ा है. इस पर सीआई समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पहाड़ी पर स्थित एक मिट्टी से बने कच्चे घर में महिला का शव खाट पर पड़ा था. मृत महिला के अलावा घर में कोई नहीं था. पुलिस ने महिला के बारे में पड़ताल कि तो लोगों ने बताया की ये घर मनोज उर्फ मनीष बामणिया का है. मनोज महिला को नाता करके लाया है. लेकिन महिला के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. इस पर पुलिस ने मौके से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करने के प्रयास किए.

पढ़ें:चूरू में शक्की पति की हैवानियत, पत्नी को फोन पर किसी से बात करते देखा तो कुल्हाड़ी वार कर किया घायल...हालत गंभीर

पड़ताल के दौरान महिला के गोकुलपुरा में पीहर होने का पता लगा. जिस पर महिला की मां ओर भाई समेत गांव के लोग पहुंचे. मां ओर भाई ने महिला की पहचान सना (30) के रूप में की. मां ने ये भी बताया की सना की शादी ओडा गांव में करवाई थी, लेकिन सालभर बाद ही वह नाते चली गई थी. इसके बाद 3 साल से मनोज उर्फ मनीष के साथ पत्नी की तरह नाते रह रही थी. थानाधिकारी ने बताया कि महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. मेडिकल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी. महिला के शरीर पर कुछ जगह हल्की चोट के निशान भी हैं. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details