राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, एसपी ने फरार आरोपी पर जारी किया 20 हजार रुपए का इनाम - Jhunjhunu Murder Case

Woman Shot dead in Jhunjhunu : झुंझुनू में 18 सितंबर को महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 10:12 AM IST

झुंझुनू :सिंघाना के खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. परिजनों की मांग पर डीएसपी नोपाराम भाकर ने पीड़ित परिवार के घर पर दो हथियारबंद जवान लगाने के आदेश दिए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन शनिवार को महिला के पति के पैरोल पर आने के बाद अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है.

उमेश पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित : सिंघाना थानाधिकारी कैलाश ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश सांतड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव पर एसपी शरद चौधरी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में लगातार दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें.हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को मारी गोली, घायल को गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर

ये है मामला :18 सितंबर की शाम को थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में घर में घुसकर सजना देवी पत्नी वेदप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि सांतड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अपने साथियों के साथ गाड़ी में आया था. आरोपी अपने साथी के साथ घर में दाखिल हुआ और किचन में काम कर रही सजना देवी को गोली मारकर फरार हो गया था. थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details