हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर तुमने पीछे मुड़कर देखा तो तेरे बच्चे की मौत हो जाएगी, ये कह कर सोने की बालियां लेकर युवक फरार - Woman robbed in Panchkula - WOMAN ROBBED IN PANCHKULA

Woman robbed in Panchkula: पंचकूला में महिला से लूट का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसे अंधविश्वास में फंसा कर दो युवक उसकी बालियां लेकर फरार हो गए.

Woman robbed in Panchkula
Woman robbed in Panchkula (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 26, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 9:17 AM IST

अगर तुमने पीछे मुड़कर देखा तो तेरे बच्चे की मौत हो जाएगी (Etv Bharat)

पंचकूला: सेक्टर 16 पंचकूला में महिला से लूट का मामला सामने आया है. महिला को अंधविश्वास में फंसा कर आरोपी उसकी सोने की बालियां लेकर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पंचकूला सेक्टर 16 चौकी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें दो आरोपी महिला के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं.

पंचकूला में महिला से लूट: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वो पंचकूला सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी की रहने वाली है. वो अपने घर से सेक्टर 11 पंचकूला काम के लिए पैदल जा रही थी. अग्रवाल भवन सेक्टर 16 के चौराहे के पास दो लड़के उसके पास आए और उसे हनुमान मंदिर का पता पूछने लगे. उसके बाद दोनों लड़कों ने महिला को अंधविश्वास में डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

कान की बालियां लेकर फरार आरोपी: महिला के मुताबिक दोनों युवकों ने अपने हाथ में किसी कागज को मुंह से फूंक मारकर आग लगाकर दिखाई. उसके बाद महिला को कहा कि तुम अपने कानों की बालियां निकाल कर दिखाओ. महिला ने उनके कहने पर अपनी सोने की बालियां उनको दे दी. सोने की बालियां लेने के बाद दोनों लड़कों ने कहा कि अगर तुमने पीछे मुड़कर देखा, तो तेरे बच्चे की मौत हो जाएगी. महिला ने डर की वजह से पीछे नहीं देखा. जिसके बाद दोनों लड़के उसकी सोने की बालियां लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद वारदात: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया तो एक जगह महिला दो युवकों के साथ दिखाई दी. जांच अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि महिला ने पुलिस को शिकायत दी है और बताया कि दो लड़कों ने उसे झांसा देकर सोने की बालियां ले ली. पीड़ित महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा इस सारे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Video : हरियाणा के कैथल में बदमाशों का "कोहराम", दूध डेयरी में घुसकर जानलेवा हमला, CCTV में कैद वारदात - Attack on Milk Dairy in Kaithal

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिनदहाड़े 27 लाख की लूट, गुजरात के व्यक्ति से XUV सवार 3 बदमाशों ने छीना बैग - Robbery in Panipat

Last Updated : Jun 26, 2024, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details