धमतरी:ओडिशा की नबरंगपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नबरंगपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई महिला नक्सली से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम मैंगो नुरेटी बताया. महिला नक्सली से मिली जानकारी के बाद उसे धमतरी पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ी गई मैंगो नुरेटी 12 अप्रैल को धमतरी हुए एनकाउंटर में शामिल थी. एनकाउंटर के दौरान मैंगो नुरेटी जख्मी भी हुई थी. जख्मी होने के बाद भी वो मौके से भागने में कामयाब रही. जिस वक्त पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया उस वक्त भी उसके पैर में एनकाउंटर के दौरान लगे जख्म के निशान मौजूद थे.
धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड महिला नक्सली गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को धमतरी के बोराई थाना इलाके में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा. नक्सलियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से नक्सली भाग निकले. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 11 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया. 25 साल की महिला नक्सली मैंगो नुरेटी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.