बेमेतरा में जमीन में गड़ा था महिला का शव, मृतका का पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Woman murdered in Bemetara - WOMAN MURDERED IN BEMETARA
बेमेतरा में जमीन में एक महिला का शव गड़ा हुआ पाया गया. मृत महिला का पति फरार है. ऐसे में पुलिस पति पर हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस महिला के पति की तालश में जुटी हुई है.
बेमेतरा:बेमेतरा में एक महिला का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला. जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में किया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा है. मामले में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. मृत महिला का पति फरार है. अन्य घरवालों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा के परपोडी थान क्षेत्र का है. यहां लुक गांव में तुलसी वर्मा के खलिहान में जमीन में 1 फिट नीचे उसकी बहु का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों की सूचना पर परपोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की मानें मामला हत्या का है. वहीं, मृतका का पति घटना के दिन से फरार है. ऐसे में पुलिस ने उसी पर हत्या का शक किया है. फिलहाल पुलिस मृतिका के पति ओमप्रकाश वर्मा की तलाश में जुटी हुई है.
घटना की सूचना के बाद डॉग स्क्वाड और क्राइम ब्रांच टीम मौक पर पहुंची. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतका के को जमीन से निकाला गया शव को रायपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसका पति गायब है. ऐसे में शक उसी पर है. शव को शायद मार कर दफना दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतका के पति की तलाश में जुटी हुई है.-तेजराम पटेल, एसडीओपी, साजा बेरला
सास ने देखा बहू का शव:बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह मृतका की सास कचरा फेंकने खेत के तरफ गई तो उसने मिट्टी के नीचे किसी का शव दबा हुआ देखा. शव के हाथ बाहर निकले हुए थे. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. सूचना पर परपोडी थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की पुलिस और डाक स्कॉयड की टीम के साथ मौके पर पहुंची. घरवालों की माने तो दो माह पहले ही मृतका पायल की शादी हुई थी. पुलिस को पति पर शक है. फिलहाल पुलिस पति की तलाश में जुटी हुई है.