पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. मृत महिला की पहचान देवकुली निवासी मुकेश चौधरी की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. महिला के पति ने अपने पिता और भाई पर हत्या करने के आरोप लगाये हैं. फिलहाल धनरूआ थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुकेश के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्या है मामलाः मृतका सोनी कुमारी का पति मुकेश चौधरी ऊर्फ संदपी चौधरी भाड़े पर गाड़ी चलाता है. रोज भाड़ा लेकर धनरूआ से पटना जाया करता है. मुकेश चौधरी ने बताया कि घटना वाली रात वह किसी को भाड़ा पर लेकर पटना गया था. जब रात में वह वापस लौटा तो उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. उसकी पत्नी जमीन पर पड़ी थी. जब उसने अपनी पत्नी को नजदीक से जा कर देखा तो पाया की उसकी पत्नी का किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी है.