सुनसान सड़क पर अकेली महिला से छेड़छाड़, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार - महिला से छेड़छाड़
Woman molested in Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक महिला को अकेला पाकर एक शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की. मामले की शिकायत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी जिले में सुनसान सड़क पर अकेली महिला से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.इस पूरे मामले की जानकारी जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने दी.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 3 फरवरी को एक महिला बाजार की तरफ से अपने घर जा रही थी. इस दौरान एक शख्स ने महिला को अकेला पाकर उससे छेड़खानी किया. मना करने पर उसने महिला से मारपीट भी की. चिल्लाने पर वो शख्स जंगल की ओर भाग गया. दूसरे दिन महिला ने इसकी शिकायत जनकपुर थाने में दर्ज कराई.
आरोपी गिरफ्तार:महिला के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने कुल 14 से 15 लोगों से पूछताछ की. इस दौरान एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पहले तो सही से जवाब नहीं दिया. फिर महिला द्वारा पहचान कराए जाने के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 354, 354 (ख), 341, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है.
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी महिला से सुनसान रास्ते पर छेड़खानी हुई हो. ऐसे मामले हर सामने आते रहते हैं. वहीं, इस तरह के मामले में पुलिस भी सख्ती बरत रही है. इस मामले को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.