पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित मधुबनी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों ने पत्नी पर प्रेम प्रसंग में हत्या का करने का आरोप लगाया है. शख्स की पहचान हार्डवेयर दुकान के मालिक प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप के गर्दन एवं सिर पर लोहे के रॉड हमला किया है. मृतक के शरीर पर हाथ के निशान भी देखने को मिले हैं. वहीं मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कराया है.
पत्नी पर लगा हत्या का आरोप: घटना की जानकारी देते हुए मृतक प्रदीप के भाई ने बताया कि प्रदीप सिंह की हार्डवेयर का दुकान है. पिछले 1 महिने से वह काफी परेशान चल रहा था. आशंका है कि प्रदीप सिंह की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिस वजह से पति-पत्नी में लगातार विवाद चल रहा था. आज अचानक जानकारी मिली कि प्रदीप सीढ़ी से गिर गए हैं और वह गंभीर रूप से घायल है, जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी.