रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक महिला ने गंगनहर में गिर गई. महिला को डूबता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस महिला की पहचान जुटाने लगी है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क स्थित एक महिला अचानक गंगनहर में गिर गई. देखते ही देखते महिला पानी के तेज बहाव में बहने लगी. महिला को डूबता देख घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया. कुछ लोगों ने घटना की जानकारी जल पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस के जवानों ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाया. कुछ देर बाद जवानों ने महिला को गंगनहर से बाहर निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला का रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि, अभी तक महिला के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.