उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, ब्लास्ट से महिला घायल - Haldwani gas cylinder blast - HALDWANI GAS CYLINDER BLAST

Gas cylinder blast while cooking In Haldwani हल्द्वानी में एक बड़ी घटना हो गई. एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. खाना बना रही महिला ने आग बुझाने की कोशिश कर रही थी. तभी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गआ. इससे महिला बुरी तरह झुलसने के साथ ही घायल हो गई. घायल महिला को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gas cylinder blast
हल्द्वानी समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 1:09 PM IST

हल्द्वानी:शहर के हिम्मतपुर मल्ला मेंघरेलू गैस सिलेंडर में लगने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. वहीं उनका आशियाना पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. गैस सिलेंडर ने झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया. झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

गैस सिलेंडर में लगी आग:सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. घटना मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला की है. यहां खेती किसानी करने वाले एक बटाईदार का परिवार शुक्रवार सुबह झोपड़ी में खाना बना रहा था. इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

आग बुझाने के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट:इस दौरान महिला ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन गैस सिलेंडर अचानक फट गया. इससे महिला बुरी तरह से झुलसने के साथ ही घायल भी हो गई है. महिला को गंभीर हालत में डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मूल रूप से यूपी के रहने वाले प्रेम शंकर का परिवार हिम्मतपुर मल्ला में बटाईदारी में खेती का काम करता है. प्रेम शंकर खेत में गया हुआ था. पत्नी बच्चों के लिए सुबह नाश्ता तैयार कर रही थी.

सिलेंडर ब्लास्ट से महिला घायल:इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी. आग से झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हुआ है. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से महिला घायल हो गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन के गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पटवारी भी पहुंच गए, जो अपनी रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे. तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि पीड़ित को सहायता मुहैया कराई जाने के प्रयास किया जा रहा है. नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के तिलढुंगरी में किचन में फटा गैस सिलेंडर, खाना बना रही महिला झुलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details