बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज आवाज के साथ फटा बम, धमाके में महिला गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी FSL की टीम - Bomb Blast In Banka - BOMB BLAST IN BANKA

Woman Injured In Blast In Banka: बिहार के बांका में बम धमाका हुआ है. इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई है. गंभीर हालत में उसे भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं, एसएफएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Bomb Blast In Banka
बांका में बम धमाका (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 12:12 PM IST

बांका:बम ब्लास्ट से बांका का चिहार गांव दहल गया है. जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार गांव स्थित हरिजन टोला में देर रात धमाका हुआ है. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. परिजनों ने जख्मी महिला को आनन-फानन में बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर मौजूद चिकित्सक अंजनी कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

पुआल ढकने के दौरान धमाके में महिला घायल: घायल महिला की पहचान चिहार गांव के विजय कुमार दास की पत्नी जानकी देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम एक तेज आवाज हुई थी. उसके बाद ही घर से चिखने-चिल्लाने की आवाज आनी शुरू हो गई. घटनास्थल पर कई पुआल के पूंज लगे हुए थे. बारिश होने की वजह से पुआल को ढकने का काम चल रहा था. उसी दौरान विस्फोट हो गया, जिसकी जद में महिला जानकी देवी जख्मी हो गई. हालांकि परिवार का कोई भी सदस्य इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है. फिलहाल महिला का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

धमाके की जांच में जुटी एसएफएल की टीम:वहीं, जैसे ही इस मामले की जानकारी बाराहाट पुलिस को मिली तो प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बौसी एसडीपीओ बौसी को इसकी सूचना दी. इसके बाद बौसी से पहुंचीं एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. साथ ही एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी. विस्फोट वाली जगह से टीम ने कुछ नमूने भी एकत्रित किए हैं.

बम धमाके की जांच में जुटी एसएफएल की टीम (ETV Bharat)

क्या बोले थाना प्रभारी?:इस संबंध में बारहाट प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा,'धमाके में महिला के घायल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि मामले में अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें:बांका में बम धमाके में घायल 4 बच्चों में से दो बच्चों की मौत, इलाज के दौरान मासूमों ने तोड़ा दम - BOMB BLAST in BANKA

Last Updated : Jul 18, 2024, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details