दुमका:हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनकुटटा गांव में पति से विवाद के 20 साल की सूरजमुनि मरांडी ने डेढ़ साल की बेटी अंशु मुर्मू की पहले तो हत्या कर दी फिर खुद भी जान देने की कोशिश की. हालांकि तब तक घरवालों को इसकी जानकारी मिल गई थी और उन्होंने तुरंत उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.
अस्पताल से शव लेकर गांव भाग गया पति
मौत के बाद पति अल्बानियस मुर्मू शव लेकर गांव भाग गया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली उसने मां-बेटी के शव कब्जे में ले लिया और अग्रतर कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन वर्ष पहले हुई थी सुरजमुनि की शादी
दुमका के जरमुंडी प्रखंड के चटमारनी गांव की सूरजमुनि की शादी तीन साल पहले अलबुनियस मुर्मू के साथ हुई थी. पति अलबुनियस हिमाचल प्रदेश में किसी हेलमेट बनाने वाली कंपनी में काम करता है. एक माह पहले वह अवकाश पर आया था और 20 जुलाई को वापस जाने वाला था, बताया जाता है कि शनिवार की देर रात करीब दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर महिला ने पहले बेटी को जहर देकर हत्या कर दी फिर खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की.
तबीयत खराब होने पर महिला को रविवार सुबह महिला को इलाज के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. मौत के बाद पति शव लेकर गांव भाग गया. इधर ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद हंसडीहा थाना की पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. हालांकि पति का कहना है कि वह सावन शुरू होने से पहले हिमाचल प्रदेश जाने वाला था. इसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गई. उसके बाद चुपके से पत्नी ने बेटी के साथ कीटनाशक खा लिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर हंसडीहा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मां बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. दंपती के बीच विवाद की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. मायके वालों की ओर से अभी तक कार्रवाई के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. तीन साल पहले ही महिला की शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
पलामू में होम्योपैथी डॉक्टर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - suicide in Palamu
रांची के हरिओम टावर में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह - Suicide in Hariom Tower