छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के मरोज जंगल में सूअर के हमले में महिला की मौत, वन विभाग ने दिया मुआवजा - Woman dies in pig attack - WOMAN DIES IN PIG ATTACK

जशपुर के मरोल जंगल में जंगली सूअर के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने महिला के परिवार वालों को 25 हजार की सहायता राशि भेंट की है.

Woman dies in pig attack
वन विभाग ने दिया मुआवजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 8:28 PM IST

वन विभाग ने दिया मुआवजा

जशपुर:मरोल के जंगल में महुआ चुनने गई बुजुर्ग महिला की मौत जंगली सूअर के हमले में हो गई. महिला का शव का जंगल से वन विभाग की टीम ने बरामद किया है. पीड़ित परिवा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को पच्चीस हजार की आर्थिक मदद तुरंत प्रदान की है. वन विभाग के मुताबिक बाकी की सहायता राशि पीड़ित परिवार को जल्द ही दे दी जाएगी.

जंगली सूअर के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत:पीड़ित परिवार का कहना है कि बुजुर्ग महिला गांव की महिलाओं के साथ जंगल गई थी. सभी महिलाएं महुआ चुनने के लिए मरोल के जंगल में पहुंची थी. महुआ चुनने के दौरान ही अचानक से जंगली सूअर मौके पर पहुंच गया. बाकी की महिलाएं तो मौके से बचकर भाग निकली जबकी 70 साल की महिला प्यारी बाई सूअर का शिकार हो गई. उम्र ज्यादा होने के चलते महिला अपना बचाव भी नहीं कर सकी.

वन विभाग ने दिया मुआवजा:जंगली जानवरों के हमले में घायल होने और मृत्यु होने पर सरकारी आर्थिक मदद मिलती है. वन विभाग ने घटना के बाद मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. घटनास्थल पर जो हालत थे वो ये बता रहे थे कि मौत जंगली सूअर के हमले में हुई है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि होने के बाद पीड़ित परिवार को वन विभाग के दफ्तर में तत्काल प्रभाव से पच्चीस हजार रुपए की मदद प्रदान की. पीड़ित परिवार खेती बाड़ी का काम करता है. आय का कोई और स्रोत परिवार के पास नहीं है. वन विभाग का कहना है कि मुआवजे की जो बाकी की राशि है वो भी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद तरुंत दे दी जाएगी.

जंगली जानवर के लिए लगाया करंट जाल, फंस गए पिता-पुत्र, दोनों गंभीर रूप से घायल
किसान 15 सालों से नदी में भर रहा है बोलवेल का पानी, जंगली जानवर बुझाते हैं प्यास - FARMER Fills WATER in the RIVER
Naglok Of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का नागलोक बना कोरबा, 25 से अधिक प्रजाति के सांपों का बसेरा !




Last Updated : Mar 28, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details