बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ससुर के दशकर्म पर करंट लगने से बहू की मौत, परिजनों में फिर मातम

नवादा में ससुर के दशकर्म के दौरान करंट लगने से बहू की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव की है. पूरा परिवार एक बार फिर शोक में डूब गया. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा
नवादा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 10:09 PM IST

नवादा: नवादा में करंट लगने से एक महिला की मौतहो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव की है. बताया जाता है कि महिला के चचेरे ससुर की कुछ दिन पहले ही मौत हो गयी थी. उनके दशकर्म का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान महिला करंट की चपेट में आ गयी. मृत महिला की पहचान गोल्डन रजक की 36 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गयी है.

कैसे हुई घटनाः घटना की सूचना पर पहुंचे ओरैना पंचायत के मुखिया शैलेश महतो ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वसन दिया. मुखिया ने बताया कि आज सोमवार को महिला के चचेरे ससुर बच्चू रजक का दशकर्म था. जिसको लेकर घर में साफ सफाई और कपड़ा धोने का काम चल रहा था. कपड़ा धोकर सूखने देने के क्रम में मंजू देवी बिजली के पोल की अर्थिंग की चपेट में आ गई.

शोक में डूब गया परिवारः लोगों ने बताया कि महिला झुलस गयी थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री के साथ पति को छोड़ गई है. मौत के बाद एक बार फिर पूरा परिवार शोक में डूब गया है. परिजनों ने सरकारी सहायता की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में तालाब में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इसे भी पढ़ेंः नवादा में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details