छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया के कुंडा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने दी जान - WOMAN DIES BY SUICIDE IN KUNDA

महली गांव की महिला ने घर में खुदकुशी कर ली. महिला ने आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Woman dies by suicide in Kunda
ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 4:21 PM IST

कबीरधाम: पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना इलाके में महिला ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. महिला के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. महिला ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है. महिला के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. मृतक महिला गांव के पास ही ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी.

ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने की खुदकुशी:मृतक महिला की उम्र 26 साल थी. महिला की तीन साल पहले ही महली गांव में शादी हुई थी. महिला का एक छोटा बच्चा भी है. परिवार की मदद के लिए महिला ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी. बुधवार को जब घर में कोई नहीं था तब महिला ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही अभी इसका पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई सुसाइ़ड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है.

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

महिला ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है. आत्महत्या की वजह का खुलासा होना बाकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. :हेश प्रधान, थाना प्रभारी, कुंडा

पुलिस ने किया शव का पंचनामा: मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे. ससुराल वालों पर लगे आरोपों के बाद पुलिस को भी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

कोरिया में पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला
कांकेर के चारामा से मिली युवती की लाश, घटना के तीसरे दिन साथी का शव भी दुर्ग से बरामद

राजा माड़ा की धरोहर में साधु और भालू के बीच अनोखी मित्रता, जानिए ऐतिहासिक और धार्मिक गाथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details