बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आप भी चलती बस में सिर बाहर निकालते हैं तो संभल जाइए, वरना जैसे गया में महिला की मौत हुई कहीं आपकी.. - Woman Died In Gaya - WOMAN DIED IN GAYA

Woman Died In Bus In Gaya : अगर आप भी चलती बस में सिर बाहर निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि गया में ऐसा करना महिला को भारी पड़ गया. उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Woman Died In Gaya
गया में महिला की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 8:48 PM IST

गया : बिहार के गया में बस में सवार एक महिला ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला, जो उसकी मौत का कारण बन गया. उल्टी महसूस होने पर बस से सफर कर रही एक महिला ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला था. इस क्रम में तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे एक ट्रक ओवरटेक के क्रम में महिला के बाहर निकले सिर को रगड़ते हुए क्रॉस कर गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

गया के पंचानपुर में हुई घटना :यह घटना गया जिले के पंचानपुर थाना के समीप की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक महिला बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए गोह से बस में सवार हुई थी. उसे गया जाना था. इसी क्रम में पंचानपुर थाना क्षेत्र में उसे उल्टी महसूस हुई. उसने अपने सिर को बस की खिड़की से बाहर निकाला था. इस बीच तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा ट्रक महिला के सिर को रगड़ते हुए निकल गया. हादसे में महिला की मौके पर की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :मृत महिला की पहचान अरवल के ओझा बिगहा निवासी राम रूप महतो की पत्नी 42 वर्षीय सुमंती देवी के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार वह गोह से बच्चे के इलाज के लिए गया जा रही थी. इसी क्रम में यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

''एक महिला की मौत हादसे में हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.''-कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष, पंचानपुर

खतरनाक होता है खिड़की से सिर बाहर निकालना :बस से यात्रा के दौरान खिड़की से सिर बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, जिससे कि जान पर शामत आ जाए. सुमंती देवी की मौत इसी के कारण से हो गई. खिड़की से सिर निकालने के बजाय उसने बस के चालक-उपचालक से मदद मांगी होती, तो उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

बस की खिड़की से झांकना पड़ा महंगा, सिर धड़ से हुआ अलग

बस की खिड़की से सिर निकाल फेंक रहा था थूक, ट्रक की चपेट में आने से गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details