रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीगंज इलाके में एक महिला का घर पर शव मिला. बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - WOMAN DEATH IN RAMNAGAR
रामनगर में एक महिला का अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 2, 2024, 10:17 AM IST
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव: बताया जा रहा है कि बीते दिन महिला के परिजन जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे और महिला घर पर अकेली थी. शाम को जब महिला के परिजन घर वापस आए तो उन्होंने काफी दरवाजे खटखटा तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद वह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वो हैरान हो गए, कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ था. परिजन उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के जांच में जुटी रामनगर पुलिस: जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया में पुलिस घटना को खुदकुशी मान रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.
पढ़ें-बागेश्वर में मबले के नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत, नाली सफाई के दौरान हुआ हादसा