पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र की है. सड़क पर मक्का पसरने के कारण बाइक फिसल गई. बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई. इसी दौरान वह बुलडोजर की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
बेटे की मन्नत पूरा होने पर जा रही थी मंदिरः मृतका की पहचान मधेपुरा जिले के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के टिहरी गांव निवासी जय किशोर की पत्नी जूली देवी के रूप में हुई है. जय किशोर अपनी पत्नी के साथ बाइक से पूर्णिया के वाराणसी थाना क्षेत्र के कुशहा काली मंदिर आ रहे थे. जय किशन ने बताया कि बेटे की मन्नत पूरा होने पर मंदिर पूजा करने के जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
बुलडोजर की चपेट में आईः बताया कि सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा मक्का सुखाया जा रहा था. बुलडोजर से साइड लेकर जब वह आगे बढ़े तो उनकी बाइक मक्का पर फिसल गयी. उनकी पत्नी सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहा बुलडोजर की चपेट में आ गई. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. जूली की शादी 2019 में हुई थी.