कोटद्वार: मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार नजीबाबाद के बीच सुखरौ नदी पर बने पुल के समीप भीषण कार हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा की कार सवार पौड़ी से अपने नोएडा की ओर जा रहा था. नजीबाबाद कोटद्वार के बीच ट्रक व कार की जोरदार भिड़त हो गई. जिसमें कार सवार युवक कार में ही फंस गया, जबकि कार में सवार महिला को घायल अवस्था में 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोटद्वार में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, एक महिला की मौत, एक घायल - Kotdwar Road accident
Car and truck collide in Kotdwar, Road accident in Kotdwar कोटद्वार सुखरौ नदी पर बने पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 18, 2024, 6:03 PM IST
जानकारी मिली की पौड़ी धरकोट निवासी उर्मिला देवी पुत्र जितेन्द्र के साथ कार में नोएडा जा रही थी. कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस से भरे ट्रक से कार की भीषण भिडंत हो गई. जिसमें जितेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में उर्मिला देवी की मौत हो गई.
कार ट्रक हादसे के बाद ट्रक चालक घटना से फरार बताया जा रहा है. कार ट्रक की टक्कर की जानकारी राहगीरों ने तत्काल सहायक परिवहन अधिकारी हरीश सती को दी. जिसके बाद सहायक परिवहन अधिकारी ने पुलिस के साथ घायलों को तत्काल 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने घायल उर्मिला देवी मृत घोषित कर दिया.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
- बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित