झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल पर कोताही का आरोप!

पलामू में प्रसव के दौरान एक महिला के किए गए ऑपरेशन को लेकर एक निजी नर्सिंग होम सवालों के घेरे में है.

Woman died during delivery in private hospital of Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 9:12 PM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद में जेपी चौक स्थित छतरपुर रोड के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला का ऑपरेशन किया गया. प्रसव के दौरान चंपरदाग की निवासी 28 वर्षीय महिला संध्या देवी के किये गये ऑपरेशन के बाद उनकी मौत हो गयी.

महिला की मौत के बाद पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार के संज्ञान में मामला आया. इसके बाद हुसैनाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार को नर्सिंग होम से संबंधित मामले की जांच कर सील करने का आदेश शनिवार को दिया गया.

डॉ. विनेश कुमार के वहां पहुंचने के पहले ही निजी नर्सिंग होम के कथित डाक्टर अखिलेश पासवान और कर्मचारी फरार हो गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनेश कुमार ने थाना पुलिस के साथ निजी नर्सिंग होम पहुंच कर उसे सील कर दिया है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला संध्या देवी को दो दिन पहले इस नर्सिंग होम में लाया गया था. उसके प्रसव के लिए ऑपरेशन किया गया था. महिला की स्थिति बिगड़ती देख नर्सिंग होम से उसे बाहर ले जाने को कहा गया. एंबुलेंस के द्वारा रांची ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद कुछ स्वयंसेवी लोगों ने पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार को दी गयी है. इस वाकये में क्या कुछ घटा है, महिला की मौत कैसे हुई. इस पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, प्रबंधन ने कहा- परिजनों ने छिपायी प्रसूता की बीमारी

इसे भी पढ़ें- पलामू में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - Woman died in hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details