सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक 30 वर्षीय महिला की रंगड़ों के काटने से मौत का मामला सामने आया है. महिला ने इलाज के दौरान आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिले के नोहराधार की निशा देवी शनिवार को मवेशी चराने के लिए जंगल में गई हुई थी. इस बीच अचानक रंगड़ों (अड़गल) ने निशा पर हमला कर दिया. रंगड़ों (Hornet) के हमले से निशा की हालत गंभीर बन गई.
महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए तुरंत राजगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. यहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला (आईजीएमसी) रेफर कर दिया. आईजीएमसी शिमला में महिला का उपचार चल रहा था जहां बीते दिन रविवार शाम को महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला गरीब परिवार से थी. गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
आईजीएमसी शिमला में ही महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ. संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने कहा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को महिला का शव सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में रंगड़ों के काटने के हर साल कई मामले आते हैं. जंगल में मवेशी चराने या घास के लिए गए गए लोगों पर रंगड़, मधुमक्खियां या अन्य कीट हमला कर देते हैं. कुछ मामलों में रंगड़ों के हमले में जान भी चली जाती है.