जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सोमवार को एक महिला के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्षी एकत्रित किए हैं. महिला की पहचान विद्या देवी के रूप में हुई है. शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला 4 साल से अपने पति से अलग रह रही थी. हालांकि, अभी तक सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित स्काई सिटी में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक महिला का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला मकान में अकेली ही रहती थी, जिसकी वजह से महिला के सुसाइड का किसी को पता नहीं चल पाया.
पढ़ें :चित्तौड़गढ़ : शादी के 23 दिन बाद ही विवाहिता ने मायके में की खुदकुशी, SDM करेंगे जांच
शव 2 से 3 दिन पुराना होने के बाद बदबू भी आने लगी थी. आसपास के लोगों को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मृतक महिला 4 साल से अपने पति से अलग रह रही थी. मृतका के एक 18 साल का बेटा और 17 साल की बेटी है, जो झुंझुनू में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. मृतक महिला की पहचान विद्या देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया है. मृतक महिला का पीहर माचवा गांव में है और ससुराल भुरथल गांव में है. पुलिस ने मृतक महिला के पीहर और ससुराल पक्ष को सूचना दे दी है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला सुसाइड का माना जा रहा है. महिला के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पीहर और ससुराल पक्ष के लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.