कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक महिला पर भौंरों ने हमला बोल दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि अभी तक परिजनों द्वारा महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव में एक महिला बागीचे से लकड़ी चुनने गई थी. जहां भौंरों ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
स्थानीय अस्पताल में कराया भर्ती: जिससे परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद उसे घर ले जाया गया. वहीं आज महिला की अचानक मौत हो गई जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बगीचे से लकड़ी चुनने गई थी: बताया जा रहा है कि मृत महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुलहपुर गांव निवासी लोहदी कुंवर है. वह बुधवार दोपहर गांव के ही एक बगीचे से लकड़ी चुनने गई थी. जहां उसपर भौंरों ने हमला कर दिया. वहीं, भौंरों द्वारा अचानक हुए इस हमले से महिला अचेत हो गई, जिसके बाद उसे परिजनों की मदद से निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
24 घंटे के अंदर महिला की मौत: इस दौरान उसका उपचार किया गया और उसे घर भेज दिया गया. लेकिन इलाज के 24 घंटे के अंदर महिला की मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. जबकि मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि घटना के बाद से लोग जल्दी घर से नहीं निकल रहे है. उनके अंदर भौंरों के काटने का डर साफ दिख रहा है.
इसे भी पढ़े- मधुमक्खी के हमले में पति की मौत के बाद 24 घंटे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, घर के 6 सदस्य हुए थे जख्मी