छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में ढाई साल के बच्चे की मौत के बाद फंदे से लटकता मिला मां का शव, उलझी मौत की गुत्थी - कोरबा में फंदे से लटकते मिली महिला

woman Dead body found hanging in Korba: कोरबा में ढाई साल के बच्चे की मौत के बाद फंदे से लटकता उसकी मां का शव पाया गया है. इस केस की गुत्थी महिला के मौत के बाद और भी उलझ गई है.

Woman body found hanging
फंदे से लटका मिला महिला का शव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 6:48 PM IST

कोरबा में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

कोरबा:शहर से पास खरमोरा के जंगल में 3 दिन पहले 21 फरवरी को ढाई साल के मासूम का शव आपत्तिजनक हालात में बरामद किया गया था. मामले में मासूम की मौत के बाद से ही उसकी मां फरार थी. मामले में रविवार सुबह मृतक की मां फांसी के फंदे से लटकटती मिली है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है.

दरअसल, मानिकपुर कोयला खदान के पास गांव ढेलवाडीह में खदान से निकलने वाले ओवरबर्डन के ऊपर महिला की बॉडी मिली है. ढाई साल के मासूम की लाश मिलने के बाद से ही उसकी मां फरार थी, जिसे पुलिस संदिग्ध मानकर तलाश कर रही थी. महिला का शव फंदे से लटका मिलने से आत्महत्या की आशंका पुलिस जता रही है. हालांकि मामले में पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है.

आपत्तिजनक स्थिति में मिला था मासूम का शव:बीते 21 फरवरी की रात को पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया से लगे खरमोरा के जंगल में ढाई साल के मासूम का शव बरामद किया था. मासूम गले पर चोट के निशान थे. गुप्तांग को जलाने का प्रयास किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले में जांच तेज की गई. अब मासूम की मौत के ठीक 3 दिन बाद उसकी मां का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया है. पुलिस द्वारा प्राथमिक तौर पर यह शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया है.

संदेही मां ने की आत्महत्या पर संदेह :ढाई साल के मासूम का शव मिलने के बाद से ही उसकी मां फरार थी. चार भाई बहनों में वह सबसे छोटा था. पिता मजदूरी का काम करते हैं, जो कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. शव मिलने के पहले मासूम को अंतिम बार उसकी मां के साथ ही सुबह घर से निकलते हुए देखा गया था. इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे. मासूम का शव जंगल में मिलने के बाद से मां फरार थी. यही कारण है कि पुलिस का संदेह मासूम की मां पर जा रहा था. आस-पड़ोस के लोगों ने यह भी बताया था कि लापता महिला दिमागी तौर पर थोड़ी कमजोर है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी. अब संदेही का शव फंदे पर लटकता हुआ पुलिस को मिला है.

21 फरवरी को ढाई साल के मासूम का शव मिलने के बाद से ही उसकी मां फरार थी. पुलिस फरार महिला की तलाश कर रही थी, जिसके लिए जन सहयोग और सभी से मदद ली गई थी. इसके बाद रविवार की सुबह उसकी बॉडी फंदे पर लटकटते हुए मिली है. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. वैधानिक कार्रवाई पूरी कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. -अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी, कोरबा

इन सवालों के जवाब तलाशना बाकी:इस मामले में पुलिस कई सवालों का जवाब तलाश रही है. पुलिस मृतक की मां को ही उसकी मौत का संदेही मान रही थी, लेकिन अब उसके द्वारा ही आत्महत्या कर लेने के लिए बात सामने आ रही है. क्या अपने ही ढाई साल के बच्चे को मारकर महिला ने खुद मौत को गले लगा? या फिर उनके साथ कोई अनहोनी घटना घटी है? ढाई साल के मासूम के गुप्तांग से छेड़छाड़ क्यों? इन सभी सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. फिलहाल पुलिस ढेलवाडीह के ओवर बर्डन के ऊपर पहुंचकर जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड और एक्सपर्ट टीम को बुलाकर पुलिस ने आगे की जांच करने की बात कही है.

कोरबा के खरमोरा जंगल में मिली ढाई साल के बच्चे की लाश, प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़
कोरबा में जंगल से मिली मासूम की लाश, जानिए किसका है मर्डर के पीछे हाथ
कोरबा के मड़वारानी में सड़क हादसा, तीन युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details