फर्रुखाबाद :जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में महिला ने अपने आठ माह के बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. दोनों का शव बंद कमरे में मिला, जिसके इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आकांक्षा राजपूत (23) का विवाह वर्ष 2019 में कादरी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी अखिलेश के साथ हुआ था. शादी के बाद दोनों के एक बेटा हुआ, जो कि अभी करीब आठ माह का था. अखिलेश की समोसे की दुकान है. परिजनों के मुताबिक आकांक्षा ने दोपहर करीब 2 बजे मोबाइल पर किसी से बात की. इसके बाद बेटे दिव्यांशू को लेकर अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद आकांक्षा के पति अखिलेश को खबर दी गई. उसके आने के बाद दरवाजा खोला गया. अंदर का हाल देख सभी दहल गए. आकांक्षा ने अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली थी. घरवाले दोनों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.