बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में महिला ने की आत्महत्या, शादी के 10 साल बाद भी संतान नहीं होने से थी दुखी - Suicide In Nalanda

Suicide In Nalanda: नालंदा में शादी के 10 साल बाद भी महिला को संतान नहीं होने से उसने आत्महत्या कर ली है. महिला काफी समय से संतान नहीं होने से परेशान चल रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 2:22 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक विवाहिता ने शादी के 10 साल बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं होने पर खौफनाक कदम उठा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. सुबह पति नाश्ता कर खेत में मवेशी चराने निकला तो पत्नी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. मृतका बिंद थाना क्षेत्र के जमसारी गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी है.

संतान नहीं होने से थी परेशान: महिला के ससुराल वालों की मानें तो साल 2014 में प्रियंका कुमारी की शादी रंजीत कुमार से हुई थी. शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं हुआ. जिसको लेकर प्रियंका काफी परेशान थी और ऊपर से परिवार के लोग ताना भी मारते थे, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली.

घर के कमरे से मिली लाश: महिला के पति रंजीत कुमार ने बताया रविवार कि सुबह वो मवेशी को चारा देने गया था और लौट कर आया तो घर के कमरे का दरवाजा बंद था. जब पत्नी को उसने दरवाजा खोलने को कहा तो उसने दरवाजा नहीं खोल, दूसरे दरवाजा से कमरे में झांककर देखा तो उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया था. जबतक परिजन महिला के पास पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी बिंद थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

"मैं मवेशी को चारा देने गया था, जब वापस घर आया तो मेरी पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन उसने नहीं खोला. वहीं जब अंदर झांक कर देखा तो उसने आत्महत्या कर ली थी. शादी के बाद बच्चा नहीं होने से वो लंबे समय से परेशान चल रही थी."-मृतका का पति

पढ़ें-नालंदा में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर पति करता था परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details