देहरादून: शहर से देहात तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 महिला चीता मोबाइल नियुक्त की गई है.महिला चीता मोबाइल विद्यालयों और संस्थानों के आसपास भ्रमणशील रहकर ईव टीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा.साथ ही महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के मामलों में जल्द कार्रवाई और उनके अंदर सुरक्षा का भाव लाने के लिए शुरुआत की गई है.
देहरादून की सड़कों पर दौड़ेगी महिला चीता मोबाइल, ईव टीजिंग करने पर ले जाएंगी थाने - Woman Cheetah Mobile
Dehradun Woman Cheetah Mobile देहरादून में महिला चीता मोबाइल की शुरुआत की गई है. इसकी शुरुआत देहरादून में एसएसपी अजय सिंह द्वारा की गई है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. महिला चीता मोबाइल शहर में घूमकर लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 13, 2024, 9:42 AM IST
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे राज्य में चलाये जा रहे "सशक्त नारी, समृद्ध नारी" कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद के नगर और देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोबारा महिला चीता मोबाइल नियुक्त की गई हैं.महिलाओं के संबंधित अपराधों की रोकथाम और स्कूल,कॉलेजों और संस्थानों के आसपास ईव टीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए 20 महिला चीता मोबाइल को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है.
पढ़ें-स्कूल में ड्रेस की नाप लेने आए दर्जियों पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावक संघ ने दर्ज कराई शिकायत
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि चीता मोबाइल में नियुक्त महिला कर्मियों द्वारा महिला विद्यालयों और संस्थानों के आसपास लगातार भ्रमणशील रहते हुए ईव टीजिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा.साथ ही महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.साथ ही महिला चीता कर्मियों की नियुक्ति महिला अपराधो की रोकथाम के साथ-साथ महिलाओं के अंदर सुरक्षा का भाव पैदा करने में भी सहायक सिद्ध होगी. जो महिलाएं अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी और कोतवाली नहीं पहुंच पाती हैं. वो महिला चीता कर्मियों को अपनी समस्याओं को बता सकती हैं. जिसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा.