लखनऊ:लखनऊ में एयर टिकट कैंसिलेशन के नाम पर ठगी करने का मामला सामाने आया है. फ्रॉड ने बुकिंग एजेंसी का एजेंट बनकर खाते की डिटेल लेकर पैसे ट्रांसफर कर लिये. पीड़ित महिला ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का टिकट कैंसिल कराने वाली एजेंसी का ऑनलाइन नंबर खोजा. उस नंबर पर बात करने वाले वाले युवक ने खुद को कंपनी का एजेंट बताते हुए महिला से खाते और टिकट की जानकारी लेकर करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये. महिला की तहरीर पर महानगर थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित तीरथ बक्शी अपार्टमेंट निवासी शिप्रा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट स्काई स्कैनर के माध्यम से बुक की थी. 9 नवंबर को फ्लाइट निरस्त होने पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से फोन आया. इसमें पूछा गया कि आप अपनी यात्रा किसी और दिन करना चाहते हैं या अपने टिकट का रिफंड चाहती हैं.
टिकट का पूरा रिफंड मांगने पर कंपनी ने 4 हजार रुपये प्रति टिकट के हिसाब से काटने के बाद वापस करने की बात कही. इसके बाद कंपनी के नंबर पर रिफंड को लेकर मैसेज किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. प्रार्थिनी ने स्काई स्कैनर कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर आनलाइन सर्च किया. शिप्रा ने अपना टिकट स्काई स्कैनर के माध्यम से बुक किया था.
कॉल करने पर शख्स ने कहा कि वो स्काई स्कैनर के कस्टमर केयर से बोल रहा हैं. उसने काल रिफंड सेक्शन को ट्रांसफर की और उनसे दूसरे व्यक्ति ने कई सवाल पूछे. वह सवालों का जवाब देती गयीं. अन्त में उसने शिप्रा का पेटीएम का पिन डलवा दिया और 93,486 रुपये ट्रांसफर होने का बैंक से SMS आया. महानगर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-लाइववाराणसी में देव दीपावली: गंगा घाटों पर उतरा देवलोक, सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के प्रयासों से आचमन योग्य बना गंगाजल