ETV Bharat / state

मीठी मीठी बातों संग पहले भेजी थी ऑनलाइन फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर लगाया 5 लाख का चूना, शातिर का कबूलनामा जानिए - CYBER ​​FRAUD IN MEERUT

मेरठ में इंस्टाग्राम के जरिए ठगी के मामले में अहम खुलासा, पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल.

मेरठ साइबर ठगी
मेरठ साइबर ठगी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:54 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:41 AM IST

मेरठ: जिले में एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवक से 4.84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पता चलने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद युवक के भाई ने लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद उजैफ की इंस्टाग्राम आईडी पर 9 दिसंबर को युवती की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. दोनों के बीच मैसेज से बातचीत होने लगी, जिसके बाद बातचीत बढ़ते हुए दोस्ती में बदल गई. इंस्टाग्राम आईडी से ही उजैफ से 300 रुपये मांगे गए और उसने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए. व्हाट्सएप पर बातों का सिलसिला शुरू होता चला गया.

आईडी से प्यार भरी मीठी-मीठी बातें की गई और उजैफ के सामने शादी का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद 19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच झूठ बोलकर 4.84 लाख रुपये ठग लिए गए. शक होने पर उजैफ ने रुपये वापस मांगे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद उजैफ ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

इस पूरे फर्जी मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने जांच के बाद मुजफ्फरनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई हुई है आरोपी ने बताया कि उजैफ से लड़की बनकर बात की और बहन के खाते में फोन पे के माध्यम से आरोपी युवक ने 4.84 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. सारी रकम वह ऑनलाइन जुआ खेलने में हार गया.

जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आरोपी युवक ने कई फर्जी आईडी बना रखी थी. इसके जरिए वह कई लोगों से ठगी कर चुका था. फैसल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 जनवरी कि रात उसके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि हमारे भाई को तुम लोगों ने गलत फंसा दिया है. तुम्हारे भाई ने हमारी बहन को गर्भवती कर दिया है. धमकी दी कि हम तुम्हारी टांगें काटकर चार टुकड़े कर देंगे. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. धमकी दी कि मुकदमा लिखाकर तुमने ठीक नहीं किया. हमारा पूरा गैंग है. मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे.

वहीं, इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कभी निशा तो कभी समायला बनकर लोगों से ठगी करता था 18 साल का जैद, सोशल मीडिया पर बना रखीं थीं फर्जी आईडी

यह भी पढ़ें : एडीजी जोन मेरठ का Instagram पेज 7 घंटे तक हैक, साइबर ठगों ने दिया गेमिंग के जरिए फ्री क्रिप्टोकरेंसी का झांसा

मेरठ: जिले में एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवक से 4.84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पता चलने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद युवक के भाई ने लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद उजैफ की इंस्टाग्राम आईडी पर 9 दिसंबर को युवती की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. दोनों के बीच मैसेज से बातचीत होने लगी, जिसके बाद बातचीत बढ़ते हुए दोस्ती में बदल गई. इंस्टाग्राम आईडी से ही उजैफ से 300 रुपये मांगे गए और उसने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए. व्हाट्सएप पर बातों का सिलसिला शुरू होता चला गया.

आईडी से प्यार भरी मीठी-मीठी बातें की गई और उजैफ के सामने शादी का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद 19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच झूठ बोलकर 4.84 लाख रुपये ठग लिए गए. शक होने पर उजैफ ने रुपये वापस मांगे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद उजैफ ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

इस पूरे फर्जी मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने जांच के बाद मुजफ्फरनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई हुई है आरोपी ने बताया कि उजैफ से लड़की बनकर बात की और बहन के खाते में फोन पे के माध्यम से आरोपी युवक ने 4.84 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. सारी रकम वह ऑनलाइन जुआ खेलने में हार गया.

जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आरोपी युवक ने कई फर्जी आईडी बना रखी थी. इसके जरिए वह कई लोगों से ठगी कर चुका था. फैसल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 जनवरी कि रात उसके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि हमारे भाई को तुम लोगों ने गलत फंसा दिया है. तुम्हारे भाई ने हमारी बहन को गर्भवती कर दिया है. धमकी दी कि हम तुम्हारी टांगें काटकर चार टुकड़े कर देंगे. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. धमकी दी कि मुकदमा लिखाकर तुमने ठीक नहीं किया. हमारा पूरा गैंग है. मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे.

वहीं, इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कभी निशा तो कभी समायला बनकर लोगों से ठगी करता था 18 साल का जैद, सोशल मीडिया पर बना रखीं थीं फर्जी आईडी

यह भी पढ़ें : एडीजी जोन मेरठ का Instagram पेज 7 घंटे तक हैक, साइबर ठगों ने दिया गेमिंग के जरिए फ्री क्रिप्टोकरेंसी का झांसा

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.