ETV Bharat / state

अमरोहा में नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, हड़कंप - CAR ON RAILWAY TRACK

स्टेशन अधीक्षक ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार
युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 2:06 PM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला भानपुर फाटक के रेलवे ट्रैक पर नशे में धुत युवक ने कार चला दी. करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर युवक ने कार चलाई, जिसके बाद रेलवे के अफसर में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के सारे अफसर मौके पर पहुंच गए और वहां से कार को हटाया.

दरअसल, रविवार की सुबह भानपुर रेलवे फाटक खुला हुआ था, तभी मुरादाबाद की ओर से एक कार आई. चालक नगर की ओर ले जाने की बजाय रेलवे ट्रैक पर कार को दौड़ा दिया. करीब 50 मीटर तक कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही. जैसे ही इसकी भनक के गेटमैन को लगी तो उसने तुरंत शोर मचा दिया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी. इसके बाद रेलवे के सभी अधिकारीयों में हड़कंप मच गया.

वहीं रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. करीब 40 मिनट तक कार रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. इस बीच दिल्ली की ओर से आ रही एक मालगाड़ी को रोका गया. इतना ही नहीं कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका गजरौला का हाइड्रा मंगवा कर कार को वहां से हटवाया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.

इस पूरे मामले में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गेटमैन की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जो नशे में धुत था.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला भानपुर फाटक के रेलवे ट्रैक पर नशे में धुत युवक ने कार चला दी. करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर युवक ने कार चलाई, जिसके बाद रेलवे के अफसर में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के सारे अफसर मौके पर पहुंच गए और वहां से कार को हटाया.

दरअसल, रविवार की सुबह भानपुर रेलवे फाटक खुला हुआ था, तभी मुरादाबाद की ओर से एक कार आई. चालक नगर की ओर ले जाने की बजाय रेलवे ट्रैक पर कार को दौड़ा दिया. करीब 50 मीटर तक कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही. जैसे ही इसकी भनक के गेटमैन को लगी तो उसने तुरंत शोर मचा दिया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी. इसके बाद रेलवे के सभी अधिकारीयों में हड़कंप मच गया.

वहीं रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. करीब 40 मिनट तक कार रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. इस बीच दिल्ली की ओर से आ रही एक मालगाड़ी को रोका गया. इतना ही नहीं कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका गजरौला का हाइड्रा मंगवा कर कार को वहां से हटवाया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.

इस पूरे मामले में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गेटमैन की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जो नशे में धुत था.

यह भी पढ़ें: Watch: ड्राइवर बना दूल्हा तो विधायक बने दूल्हे का ड्राइवर, खुद गाड़ी चलाकर ले गए लड़की के दरवाजे तक

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा पर सियासी बवाल; योगी की 'नो एंट्री' नहीं तोड़ पाए कांग्रेसी, 2 घंटे जूझने के बाद दिल्ली वापस लौटे राहुल-प्रियंका



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.