ETV Bharat / state

रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी, ब्रेन हेमरेज, PGI में भर्ती - SATYENDRA DAS HEALTH DETERIORATE

अयोध्या से आचार्य सत्येंद्र दास को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी
सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 8:06 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उनका ब्लड प्रेशर भी हाई हो गया. इसके बाद उन्हें आनन फानन में श्री राम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें हाई ट्रीटमेंट के लिए पीजीआई रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


डॉक्टरों ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की हालत अधिक गंभीर होने के कारण सिटी हॉस्पिटल न्यूरो केयर में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सीटी स्कैन की रिपोर्ट में 17 जगह पर ब्लड की क्लाटिंग होने की जानकारी दी गई. डॉक्टर के मुताबिक उन्हें सिवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है. इसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके शिष्य प्रदीप दास से बातचीत में बताया गया कि हालत अभी स्थिर है.

बता दें कि इसके पहले भी अधिक आयु होने के कारण आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत खराब हो चुका है. इस दौरान उनके पैर से समस्या हुई थी. कमर के नीचे पैर काम न करने से दिक्कत बढ़ गई थी. इसके साथ ही बीपी, शुगर का लगातार इलाज चल रहा था.

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में आचार्य सत्येंद्र दास बीते 34 वर्षों से रामलला कि सेवा कर रहे है. 1992 में जब कारसेवकों के द्वारा विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था. उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर को वर्तमान सरकार के द्वारा अधिग्रहित किए जाने के साथ वहां पर पूजन की व्यवस्था को बाधित न करते हुए नियुक्त रिसीवर के द्वारा आचार्य सत्येंद्र दास को मुख्य पुजारी के रूप में रखा गया था. आज भव्य मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. अब ट्रस्ट के अधीन आचार्य सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी के रूप में पूजन अर्चन कर रहे हैं.

अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उनका ब्लड प्रेशर भी हाई हो गया. इसके बाद उन्हें आनन फानन में श्री राम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें हाई ट्रीटमेंट के लिए पीजीआई रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


डॉक्टरों ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की हालत अधिक गंभीर होने के कारण सिटी हॉस्पिटल न्यूरो केयर में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सीटी स्कैन की रिपोर्ट में 17 जगह पर ब्लड की क्लाटिंग होने की जानकारी दी गई. डॉक्टर के मुताबिक उन्हें सिवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है. इसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके शिष्य प्रदीप दास से बातचीत में बताया गया कि हालत अभी स्थिर है.

बता दें कि इसके पहले भी अधिक आयु होने के कारण आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत खराब हो चुका है. इस दौरान उनके पैर से समस्या हुई थी. कमर के नीचे पैर काम न करने से दिक्कत बढ़ गई थी. इसके साथ ही बीपी, शुगर का लगातार इलाज चल रहा था.

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में आचार्य सत्येंद्र दास बीते 34 वर्षों से रामलला कि सेवा कर रहे है. 1992 में जब कारसेवकों के द्वारा विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था. उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर को वर्तमान सरकार के द्वारा अधिग्रहित किए जाने के साथ वहां पर पूजन की व्यवस्था को बाधित न करते हुए नियुक्त रिसीवर के द्वारा आचार्य सत्येंद्र दास को मुख्य पुजारी के रूप में रखा गया था. आज भव्य मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. अब ट्रस्ट के अधीन आचार्य सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी के रूप में पूजन अर्चन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की भीड़ से बनारस-अयोध्या चोक; दोनों शहरों में रोज पहुंच रहे 35 लाख से अधिक श्रद्धालु, मंदिर ट्रस्ट ने कहा-20 दिन बाद आएं

यह भी पढ़ें: रामनगरी में दिखा आस्था का संगम, 3 किमी पैदल चल कर रामलला का दर्शन कर रहे भक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.