आगरा :ताजनगरी के एतमादुद्दौला क्षेत्र के यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. शव का सिर कुचला हुआ था और उसके पास एक मासूम बैठे रो रही थी. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. महिला के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मासूम भी कुछ नहीं बता पा रही है. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राहगीरों ने एतमादुद्दौला थाना पुलिस को सूचना दी कि यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है. शव के पास एक बच्ची बैठी रो रही है. आशंका है कि महिला और बच्ची को ट्रेन से फेंका गया है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जब रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में पहुंची तो महिला की लाश पड़ी थी. महिला के सिर से खून निकल रहा था. आशंका है कि महिला की सिर कुचल कर हत्या की गई है. उसके पास बैठी रही बच्ची की उम्र करीब एक साल है.