ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर पुलिस से मुठभेड़ में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी - AMBEDKAR NAGAR

मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी जख्मी हुआ. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 12:28 PM IST

अंबेडकर नगर: किसान से ट्रैक्टर ट्राली लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लूट की वारदात में शामिल चार अभियुक्तों को शनिवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. इन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, बीते तीन दिन पहले महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम धानेतारा निवासी विजय वर्मा मिझौड़ा गन्ना मिल से गन्ना बेच कर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इन्हें रोक कर ट्रैक्टर ट्राली लूट लिया और विजय का हाथ पैर बांध कर वहीं छोड़ दिया.

वहीं, किसान से हुई लूट की वारदात की जानकारी होने पर एसपी केशव कुमार ने वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया था. एसपी ने जल्द से जल्द वारदात के खुलासे का निर्देश दिया था शनिवार रात पुलिस और इन अभियुक्तों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि शनिवार रात में मुठभेड़ के दौरान चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ट्रैक्टर ट्राली, दो मोटर साइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज हैं. एक अभियुक्त अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पहली पत्नी की हत्या की सजा से छूटकर आए पति ने पांचवी पत्नी को भी मार डाला, फरार

अंबेडकर नगर: किसान से ट्रैक्टर ट्राली लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लूट की वारदात में शामिल चार अभियुक्तों को शनिवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. इन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, बीते तीन दिन पहले महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम धानेतारा निवासी विजय वर्मा मिझौड़ा गन्ना मिल से गन्ना बेच कर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इन्हें रोक कर ट्रैक्टर ट्राली लूट लिया और विजय का हाथ पैर बांध कर वहीं छोड़ दिया.

वहीं, किसान से हुई लूट की वारदात की जानकारी होने पर एसपी केशव कुमार ने वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया था. एसपी ने जल्द से जल्द वारदात के खुलासे का निर्देश दिया था शनिवार रात पुलिस और इन अभियुक्तों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि शनिवार रात में मुठभेड़ के दौरान चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ट्रैक्टर ट्राली, दो मोटर साइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज हैं. एक अभियुक्त अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पहली पत्नी की हत्या की सजा से छूटकर आए पति ने पांचवी पत्नी को भी मार डाला, फरार

यह भी पढ़ें : गुजरात पुलिस के एक फोन पर एक्टिव हुई यूपी STF, व्यापारी से 40 करोड़ के हीरे लूटने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.