ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे को लोडर ने कुचला, चालक मौके से फरार - FIROZABAD NEWS

चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, वाहन जब्त

फिरोजाबाद हादसा.
फिरोजाबाद हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 12:36 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में रविवार सुबह घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम की लोडर से कुचलकर मौत हो गई. हालांकि, बालक को जिंदा होने की आस में उसके परिजन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है, चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

बता दें कि घटना उत्तर थाना क्षेत्र के नगला दखल नाले की पुलिया के पास हुई. यहां रहने वाले पूरन का 3 वर्षीय बेटा डुग्गू घर के बाहर खेल रहा था, तभी नाले की पटरी से होकर गुजर रहे एक लोडर वाहन ने उसे कुचल दिया. जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई उन्होंने वाहन को घेर लिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मासूम को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और लोडर को कब्जे में लेकर कोटला रोड पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया है.

घटना के संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली उत्तर राजेश पांडेय का कहना है कि एक बालक की लोडर वाहन से कुचलकर मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर चालक की हत्या में दोषी को उम्रकैद, 3 आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी - FIROZABAD COURT ORDER

फिरोजाबाद: जिले में रविवार सुबह घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम की लोडर से कुचलकर मौत हो गई. हालांकि, बालक को जिंदा होने की आस में उसके परिजन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है, चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

बता दें कि घटना उत्तर थाना क्षेत्र के नगला दखल नाले की पुलिया के पास हुई. यहां रहने वाले पूरन का 3 वर्षीय बेटा डुग्गू घर के बाहर खेल रहा था, तभी नाले की पटरी से होकर गुजर रहे एक लोडर वाहन ने उसे कुचल दिया. जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई उन्होंने वाहन को घेर लिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मासूम को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और लोडर को कब्जे में लेकर कोटला रोड पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया है.

घटना के संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली उत्तर राजेश पांडेय का कहना है कि एक बालक की लोडर वाहन से कुचलकर मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर चालक की हत्या में दोषी को उम्रकैद, 3 आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी - FIROZABAD COURT ORDER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.