नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता का संदिग्ध हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के मायके वालों ने पति सहित 4 लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र गजेंद्र बीघा गांव की है. घटना के संबंध में मृतका के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही उसके बहन की दहेज के लिए हत्या कर दी है.
3 लाख दहेज की मांग: परिजनों का कहना है कि दो साल पहले हिलसा थाना क्षेत्र बनवारीपुर गांव निवासी प्रमोद प्रसाद जो हिलसा थाना के चौकीदार है उनकी 18 वर्षीय पुत्री हुलसी देवी की शादी गजेंद्र बीघा गांव निवासी राकेश के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक पति-पत्नी के बीच सब ठीक चल रहा था फिर उसके बाद रोजगार करने के नाम पर ससुराल वालों से 3 लाख रुपये और दहेज की मांग की गई. जब महिला ने पैसा मांगने से इंकार कर दिया तो बीती रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई.
"3 लाख रुपये दहेज के तौर पर मंगा गया था, नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है. आसपास के द्वारा घटना की जानकारी मिली है. जब गजेंद्र बीघा गांव पहुंचे तो देखा कि शव नीचे फर्श पर पड़ा हुआ है और घर के सदस्य फरार हैं."-मृतका का भाई
महिला के ससुर से हो रही पूछताछ: मामले की सूचना स्थानीय लोगों की मदद से हिलसा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज जांच में जुट चुकी है. वहीं घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि "महिला की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया. मायके वाले के द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया है और अन्य सदस्य घर छोड़ फरार हैं."