नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सूटकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के लिव इन पार्टनर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और युवती के दरमियान चचेरे भाई-बहन का भी रिश्ता है. गाजीपुर के डीसीपीअभिषेक ने बताया कि रविवार सुबह 4:10 पर गाजीपुर इलाके में महिला की जली हालत में लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लाश एक सूटकेस में थी जिसे पूरी तरीके से जला दिया गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. लाश के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके, महिला का चेहरा भी बुरी तरीके से जल चुका था.
स्पेशल स्टाफ और एटीएस ने मामला हल किया:डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर थाना पुलिस के साथ ही स्पेशल स्टाफ और एटीएस को भी लगाया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटनास्थल के पास से गुजरने वाली हर एक गाड़ी के मालिक से पूछताछ की गई. तमाम प्रयासों के बाद एक गाड़ी की पहचान हुई, जिससे लाश को फेंका गया था.