दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गाजीपुर में बड़ी वारदात, सूटकेस में मिला युवती का शव, लिव-इन पार्टनर अरेस्ट - WOMAN BODY FOUND IN GHAZIPUR

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में महिला की जली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने हत्या के आरोप में लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने हत्या के आरोप में लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 2:30 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 2:52 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सूटकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के लिव इन पार्टनर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और युवती के दरमियान चचेरे भाई-बहन का भी रिश्ता है. गाजीपुर के डीसीपीअभिषेक ने बताया कि रविवार सुबह 4:10 पर गाजीपुर इलाके में महिला की जली हालत में लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लाश एक सूटकेस में थी जिसे पूरी तरीके से जला दिया गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. लाश के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके, महिला का चेहरा भी बुरी तरीके से जल चुका था.

स्पेशल स्टाफ और एटीएस ने मामला हल किया:डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर थाना पुलिस के साथ ही स्पेशल स्टाफ और एटीएस को भी लगाया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटनास्थल के पास से गुजरने वाली हर एक गाड़ी के मालिक से पूछताछ की गई. तमाम प्रयासों के बाद एक गाड़ी की पहचान हुई, जिससे लाश को फेंका गया था.

डीसीपी ने क्या बताया कि शादी का दबाव बना रही थी लड़की (ETV Bharat)

शादी का दबाव बना रही थी लड़की: पुलिस ने बताया कि गाड़ी की पहचान के आधार पर पुलिस अमित तिवारी तक पहुंच गई और उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि वह दिल्ली से यूपी के खोड़ा कॉलोनी में नवंबर 2024 से मृतक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. लड़की उसके रिश्ते में बहन लगती थी, वह लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था, जिसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था. 25 तारीख की 8 बजे रात वह शराब के नशे में था, इस दौरान उसका युवती से झगड़ा हो गया और उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद उसने शव को सूटकेस में बैग में रखकर उसे ठिकाना लगाने के लिए अपने साथी अनुज को बुलाया और शव को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने के लिए निकले. लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही पुलिस पेट्रोलिंग को देखते हुए वह पकड़े जाने के डर से आगे नहीं जा पाए और गाजीपुर इलाके के सुनसान जगह में शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details