नई दिल्ली : दिल्ली विधान सभा की 70 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान दिल्ली के सातों भाजपा सांसद ने अलग-अलग जिम्मेदारी के साथ वहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में हो रहे मतदान का जायजा लिया. सातों सांसद को पार्टी से जिम्मेदारी मिली थी कि वह अपने अंतर्गत आने वाले 10-10 विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार से लेकर मतदाताओं को वोट देने की अपील कर उन्हें पोलिंग बूथ तक ले जाना सुनिश्चित करें.
सातों भाजपा सांसद ने निभाई जिम्मेदारी : ऐसे में बुधवार को आज मतदान के दिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदोलिया, अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाली विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों से बार-बार संपर्क करते रहे कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है.
मनोज तिवारी ने बतौर मैनेजर निभाई भूमिका : मनोज तिवारी सुबह यमुना विहार में अपनी संसदीय क्षेत्र में जाकर वोट देने के बाद अपने अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में वह एक पोलिंग सेंटर के बाहर जहां पोलिंग एजेंट बैठे रहते हैं वहां बतौर मैनेजर की भूमिका में भी दिखाई दिए. मनोज तिवारी ने वहां पहुंच रहे वोटरों का स्लिप किस तरह बनाया जाता है इसे उन्होंने देखा और कई स्लिप भी उन्होंने जारी किए.
वोटिंग पैटर्न देख पार्टी के शीर्ष नेताओं को दिया फीडबैक : इसी तरह केंद्रीय मंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा ने भी अपनी संसदीय क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर आदि विधानसभा सीटों पर जाकर कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां पर वोटिंग पैटर्न को देख पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपना फीडबैक दिया.
बांसुरी स्वराज भी लुटियंस दिल्ली में रहीं सक्रिय : नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद बांसुरी स्वराज भी लुटियंस दिल्ली के कई मतदान केंद्रों पर गई और वहां पर हो रहे वोटिंग को देखा. हालांकि दोपहर तक किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. पोलिंग सेंटर के बाहर अधिक भीड़ नहीं थी. मतदान की प्रक्रिया से संतुष्ट बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह क्षेत्र के वोटरों से यही कहना चाहती है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपना कीमती वोट वह डालें.
निर्वाचन आयोग की व्यवस्था देख खुश नजर आए लोग : सिविल लाइन्स में वोट डालने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सबसे पहले निर्वाचन आयोग को इतनी सुंदर व्यवस्था के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो अव्यवस्था है और दिल्ली के अंदर यह प्रदूषण का मुद्दा है, टूटी सड़कों का मुद्दा है, साफ पानी नहीं आ रहा है, उसके ऊपर दिल्ली के लोग वोट दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
लाइव दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: इस नेता ने मतदान के बाद बताया- किसको दिया वोट, मचा विवाद |