मेरठ :एसपी कार्यालय पर सोमवार को एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला हाथ में चाकू लेकर जान देने की धमकी देती रही. आसपास कई महिला पुलिस अधिकारी उसे समझाते रहे, लेकिन उसका आरोप था कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है. इस बीच महिला पुलिसकर्मियों ने मौका देख उसे पकड़कर चाकू छीन लिया. बाद में महिला को समझाकर वापस भेज दिया गया.
पीड़ित महिला अपने आप को अधिवक्ता बता रही थी. एसएसपी कार्यालय पहुंचकर महिला ने पहले अपने पर्स से कुछ कागज निकाले फिर आग लगा दी. इसके बाद महिला ने एक चाकू निकाला और अपनी कलाई पर रख लिया. तब तक महिला के चारों तरफ पुलिसकर्मियों ने घेरा बना लिया. महिला पुलिसकर्मी उसे लगातार समझाते रहे लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. इस बीच महिला पुलिसकर्मियों ने मौका देख जान देने का प्रयास कर रही महिला को दबोच लिया. महिला के हाथ से चाकू छीनकर उसे समझाया गया.