नई दिल्ली:दिल्ली के नारायणा इलाके में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है. जिसमें पुलिस को दो बार एफआईआर दर्ज करना पड़ा. पुलिस अनुसार पहली एफआईआर 28 जनवरी को दर्ज की गई. जबकि दूसरी एफआईआर फरवरी के पहले हफ्ते में नारायणा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
वहीं, रेप पीड़ित महिला का दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार महिला ने सबसे पहले 28 जनवरी को अपने एक जानकार के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की थी, जिसके तहत पुलिस ने केस दर्ज कर ली थी. उसके बाद महिला का जब मेडिकल हुआ तब उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराया गया. इसके बाद अस्पताल से मिली जानकारी और पीड़िता के बयान के आधार पर एक और एफआईआर दर्ज की गई.