सोनभद्र :राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में औषधीय पौधों पर रिसर्च की जा रही है. इस रिसर्च का उद्देश्य नई एंटीबायोटिक दवाओं की खोज करना है. रिसर्च डीआरडीओ द्वारा कराई जा रही है. राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि सोनभद्र में पाए जाने वाले औषधीय पौधे फाफड़ा (गार्डेनिया) पर नई एंटीबायोटिक दवाओं की खोज के उद्देश्य से रिसर्च किया जा रहा है और इसके रिज़ल्ट सकारात्मक मिले हैं. जल्द ही डीआरडीओ को रिपोर्ट सबमिट की जाएगी.
सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुराने एंटीबायोटिक अपना असर होते जा रहे हैं. इसको लेकर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डीआरडीओ ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को नई एंटीबायोटिक की खोज करने का दायित्व सौंपा है. इसके तहत सोनभद्र के आदिवासी क्षेत्रों में पाए जाने वाले औषधीय पौधों में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक पर रिसर्च करके नई एंटीबायोटिक दवा का विकास किया जा रहा है. इस रिसर्च प्रोजेक्ट का नाम "एक्सप्लोरिंग एथनो मेडिसिनल नॉलेज ऑफ लोकल ट्राइब्स आफ डिस्ट्रिक्ट सोनभद्र, फ़ॉर डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट ऑफ एंटीबायोटिक्स" है.