ETV Bharat / state

वाह! मेरठ के छात्र की यह खास डिवाइस रोकेगी दुर्घटनाएं, चालान से भी बचाएगी - ANTI ACCIDENT DEVICE

मेरठ के प्रतिभावान छात्र को डिवाइस तैयार करने के लिए मिल चुका है पुरस्कार.

मेरठ ; छात्र दीपक द्वारा बनाई गई खास डिवाइस.
मेरठ ; छात्र दीपक द्वारा बनाई गई खास डिवाइस. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 1:57 PM IST

मेरठ : मेरठ के रहने वाले दीपक कक्षा 12 के छात्र हैं. दीपक इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक ऐसी खास डिवाइस तैयार की है, जिसमें एक नहीं बल्कि अलग-अलग 6 ऐसी स्थितियों में वाहन चालक अपने वाहन को एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकेगा. यह डिवाइस चालान से बचाने के साथ एक्सीडेंट की घटना को भी रोकने में सक्षम है. इससे लापरवाही के चलते होने वाले एक्सीडेंट पर नकेल कसी जा सकेगी. चार पहिया और दो पहिया वाहनों में इसके उपयोग से चालान से भी बचाव होगा. साथ ही इस डिवाइस के जरिए वाहन और वाहन चालकों की कमियां भी उजागर हो जाएंगी.

मेरठ के छात्र दीपक ने बनाई खास डिवाइस. देखें पूरी खबर (Video Credit ; ETV Bharat)


दीपक का कहना है कि किसी वाहन को इस ख़ास डिवाइस से लैस किया जा सकता है. अगर उसके वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होंगे तो उस वाहन के स्वामी और उपयोग करने वालों को तुरंत मोबाइल पर सूचना मिल जाएगी. यानी अगर वाहन का इंश्योरेंस समाप्त हो चुका है, प्रदूषण के सर्टिफिकेट की उम्र निकल गई है, फिटनेस की डेट निकल गई है तो डिवाइस मेसेज देगी और तब तक कॉल करेगी ज़ब ज़ब ऐसे वाहन को कोई भी चलाने की कोशिश करेगा.

एंटी एक्सीडेंट डिवाइस.
एंटी एक्सीडेंट डिवाइस. (Photo Credit ; ETV Bharat)


छात्र दीपक कुमार बताते हैं कि वह भविष्य में एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. वह बताते हैं कि वाहन चलाने में लापरवाही करने पर AURDINO IDE SOFTWARE द्वारा प्रोग्रामिंग की सहायता से CODING में REGISTERED फोन नंबर पर ALERT तथा COORDINATES भी भेजे जाते हैं. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को जहां अटल इन्नोवेशन सेंटर ने आगे इस पर और शोध करने व इसपर काम करने के लिए MOU कर लिया है. अब माना जा रहा है कि ये मल्टीपल डिवाइस दुर्घटनाओं कमी लाने में अहम रोल निभा सकेगी.


लापरवाही भी पकड़ेगी डिवाइस : डिवाइस में खास सेंसर लगे चश्मे के माध्यम से भी उपयोगी है. वहीं चार पहिया वाहन में भी लगा सकते हैं. अगर ये खास डिवाइस किसी वाहन में लगाई गई है और उस वाहन पर विशेष चश्मा अगर वाहन चालक ने दोपहिया वाहन पर लगाया है तो ऐसी स्थिति में सेंसर ये पकड़ लेगा कि वाहन चलाने वाले की नजर यानी दृष्टि ठीक है या नहीं. इसी प्रकार अगर कोई मदिरा का इस्तेमाल किए है और वह वाहन चलाने की कोशिश करेगा तो तत्काल इसकी सूचना गाड़ी के मालिक को मिल जाएगी. साथ ही एक खास बजर के माध्यम से चेतावनी ध्वनि भी बजने लगेगी.



के.के. इंटर कॉलिज के विज्ञान टीचर अंकुर सिंह कहते हैं कि उनके स्टूडेंट दीपक ने देश में बढ़ते दुर्घटना के स्तर को ध्यान रखते हुए वाहनों में प्रयोग करने हेतु ख़ास डिवाइस को बनाया है. इसमें ख़ास AURDINO UNO R3, NEO 6M GPS MODULE, MQ3 SENSOR (ALCOHOL DETECTOR), GSM MODULE, IR SENSOR, JZC-LCD DISPLAY आदि आधुनिक सभी हैं. वहीं ये पूरा Project ROBOTIC SENSORS पर आधारित है. विज्ञान शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि दीपक की डिवाइस मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाना, नींद की झपकी आने पर भी उसे नज़र अंदाज करते हुए वाहन चलाना, वाहन संबंधित सभी दस्तावेज न होना आदि की स्थिति में वाहन के IGNITION को पूर्णतः बंद करके उसे निष्क्रिय कर देती है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : छात्र ने बनाया सेंसर बेस्ड हेलमेट, परिवहन मंत्री ने दिया 50 हजार का इनाम, ये हैं खूबियां - सेंसर बेस्ड हेलमेट बनाया

यह भी पढ़ें : आगरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किए अनोखे अविष्कार - national science day

मेरठ : मेरठ के रहने वाले दीपक कक्षा 12 के छात्र हैं. दीपक इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक ऐसी खास डिवाइस तैयार की है, जिसमें एक नहीं बल्कि अलग-अलग 6 ऐसी स्थितियों में वाहन चालक अपने वाहन को एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकेगा. यह डिवाइस चालान से बचाने के साथ एक्सीडेंट की घटना को भी रोकने में सक्षम है. इससे लापरवाही के चलते होने वाले एक्सीडेंट पर नकेल कसी जा सकेगी. चार पहिया और दो पहिया वाहनों में इसके उपयोग से चालान से भी बचाव होगा. साथ ही इस डिवाइस के जरिए वाहन और वाहन चालकों की कमियां भी उजागर हो जाएंगी.

मेरठ के छात्र दीपक ने बनाई खास डिवाइस. देखें पूरी खबर (Video Credit ; ETV Bharat)


दीपक का कहना है कि किसी वाहन को इस ख़ास डिवाइस से लैस किया जा सकता है. अगर उसके वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होंगे तो उस वाहन के स्वामी और उपयोग करने वालों को तुरंत मोबाइल पर सूचना मिल जाएगी. यानी अगर वाहन का इंश्योरेंस समाप्त हो चुका है, प्रदूषण के सर्टिफिकेट की उम्र निकल गई है, फिटनेस की डेट निकल गई है तो डिवाइस मेसेज देगी और तब तक कॉल करेगी ज़ब ज़ब ऐसे वाहन को कोई भी चलाने की कोशिश करेगा.

एंटी एक्सीडेंट डिवाइस.
एंटी एक्सीडेंट डिवाइस. (Photo Credit ; ETV Bharat)


छात्र दीपक कुमार बताते हैं कि वह भविष्य में एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. वह बताते हैं कि वाहन चलाने में लापरवाही करने पर AURDINO IDE SOFTWARE द्वारा प्रोग्रामिंग की सहायता से CODING में REGISTERED फोन नंबर पर ALERT तथा COORDINATES भी भेजे जाते हैं. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को जहां अटल इन्नोवेशन सेंटर ने आगे इस पर और शोध करने व इसपर काम करने के लिए MOU कर लिया है. अब माना जा रहा है कि ये मल्टीपल डिवाइस दुर्घटनाओं कमी लाने में अहम रोल निभा सकेगी.


लापरवाही भी पकड़ेगी डिवाइस : डिवाइस में खास सेंसर लगे चश्मे के माध्यम से भी उपयोगी है. वहीं चार पहिया वाहन में भी लगा सकते हैं. अगर ये खास डिवाइस किसी वाहन में लगाई गई है और उस वाहन पर विशेष चश्मा अगर वाहन चालक ने दोपहिया वाहन पर लगाया है तो ऐसी स्थिति में सेंसर ये पकड़ लेगा कि वाहन चलाने वाले की नजर यानी दृष्टि ठीक है या नहीं. इसी प्रकार अगर कोई मदिरा का इस्तेमाल किए है और वह वाहन चलाने की कोशिश करेगा तो तत्काल इसकी सूचना गाड़ी के मालिक को मिल जाएगी. साथ ही एक खास बजर के माध्यम से चेतावनी ध्वनि भी बजने लगेगी.



के.के. इंटर कॉलिज के विज्ञान टीचर अंकुर सिंह कहते हैं कि उनके स्टूडेंट दीपक ने देश में बढ़ते दुर्घटना के स्तर को ध्यान रखते हुए वाहनों में प्रयोग करने हेतु ख़ास डिवाइस को बनाया है. इसमें ख़ास AURDINO UNO R3, NEO 6M GPS MODULE, MQ3 SENSOR (ALCOHOL DETECTOR), GSM MODULE, IR SENSOR, JZC-LCD DISPLAY आदि आधुनिक सभी हैं. वहीं ये पूरा Project ROBOTIC SENSORS पर आधारित है. विज्ञान शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि दीपक की डिवाइस मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाना, नींद की झपकी आने पर भी उसे नज़र अंदाज करते हुए वाहन चलाना, वाहन संबंधित सभी दस्तावेज न होना आदि की स्थिति में वाहन के IGNITION को पूर्णतः बंद करके उसे निष्क्रिय कर देती है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : छात्र ने बनाया सेंसर बेस्ड हेलमेट, परिवहन मंत्री ने दिया 50 हजार का इनाम, ये हैं खूबियां - सेंसर बेस्ड हेलमेट बनाया

यह भी पढ़ें : आगरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किए अनोखे अविष्कार - national science day

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.