मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:पहाड़ की चोटी पर बना सिद्धा बाबा धाम आज भक्तों और पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. सिद्ध बाबा धाम पर आने वाले भक्तों की जहां मुरादें पूरी होती हैं वहीं यहां की सुंदरता लोगों का दिल जीत लेती है. रायपुर शहर से करीब 470 किलोमीटर की दूरी पर बसा भरतपुर है. भरतपुर में ही सिद्ध बाबा धाम है. यहां बाबा कभी नाग देवता बनकर तो कभी बाबा के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं.
सर्प रूप में बाबा देते हैं दर्शन:मान्यता है कि बाबा कभी सांप के रूप में भक्तों के सामने आते हैं तो कभी बाबा के रुप में भक्तों को दर्शन देते हैं. कई धार्मिक मान्यताओं को लेकर ये मंदिर अब पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हो गया है. भक्तों का कहना है कि मंदिर और बाबा की दैवीय शक्ति यहां विराजमान है. जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी मंगलकामना जरूर पूरी होती है. बताया जाता है कि पहले यहां पहुंचने के लिए कच्ची सड़क भी नहीं थी. लेकिन लोगों की यहां पहुंचने की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क बनाई गई.
रोड जब बन रहा था तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही थी. सिद्द बाबा की पूजा करने के बाद गाड़ियां निकलने लगी. तब से सिद्द बाबा की पूजा करते आ रहे हैं. बाबा कभी कभी सांप के रूप में दर्शन भी देते हैं. -राजाराम, भक्त
सिद्ध बाबा नाग देवता के रूप में दर्शन देते हैं. भजन, रामायण के साथ भंडारा भी किया जाता है. यहां पानी और लाइट की समस्या है. ये सुविधा मिल जाएगी तो और अच्छा रहेगा. -जयप्रकाश, भक्त