हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल - WINTER HOLIDAYS IN CHANDIGARH

पंजाब और हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी स्कूल-कॉलेज में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.

WINTER HOLIDAYS IN CHANDIGARH
चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 11:08 AM IST

चंडीगढ़: शहर में ठंड की आमद हो चुकी है. बीते दिनों चंडीगढ़ और इसके आसपास राज्य में हुई बारिश के चलते शीत लहर और कोहरा पड़ना शुरू हो गया है, जिसके चलते चंडीगढ़ के स्कूल-कॉलेज में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शीतलहर को देखते हुए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था. वहीं 26 दिसंबर से चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा लगातार येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो सर्दी को देखते हुए बाहर नहीं निकले.

इस बार 13 दिन की छुट्टियां : चंडीगढ़ में हर साल सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू की जाती है. चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट के डायरेक्टर एच एस बरार ने मंगलवार को छुट्टियों का ऐलान किया है. इस साल शीत लहर को देखते हुए 13 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. चंडीगढ़ के सभी स्कूल आने वाली 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.

चंडीगढ़ के स्कूल में शुरू हुई सर्दियों की छुट्टियां (order)

पंजाब में 25 दिसंबर से होलिडे स्टार्ट : चंडीगढ़ से सटे हरियाणा और पंजाब के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान हो गया है. पंजाब के स्कूलों में 25 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक ठंड की छुट्टियां दी गई है. इन प्रदेशों में ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए यह फैसला किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक ही छुट्टियों का ऐलान किया गया है.

हरियाणा में 1 जनवरी से छुट्टियां स्टार्ट : हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में जानकारी दी है.

स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां :हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 1 से 15 जनवरी तक ये छुट्टियां रहेंगी जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर ये लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और ज्यादा गिरेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का ऐलान

Last Updated : Dec 25, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details