दुर्ग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. 23 फरवरी को अंतिम चरण का मतदान होना है. दुर्ग में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, पर अब उसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगा है. दरअसल, दुर्ग के खोपली में सरपंच चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही हारने और जीतने वाले पक्ष के बीच तनातनी बनी हुई है. जीतने वाले प्रत्याशी ने अपना विजयी जुलूस निकाला. विजय जुलूस में जीतने वाले प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. हारने वाले प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीतने वाले प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली गलौच किया. उनके साथ बदतमीजी से भी पेश आए. उन लोगों ने जब रोकने की कोशिश की तो वो उनसे भिड़ने लगे.
हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप: हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप है कि उनको घेरकर पीटा गया. बाद में मारपीट की शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष अजाक थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पीड़ित पक्ष न्याय मांगने के लिए दुर्ग कलेक्ट्रेट भी पहुंचा. हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों का कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो.