बस्तर में शराब की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक का माल जब्त - Wine Smuggling In Bastar
Bastar Police Seized Liquor बस्तर पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लाख से अधिक का शराब बरामद किया है. इस तस्करी के धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की रात को शराब तस्करी का खुलासा किया है. शराब के अवैध परिवहन के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 से अधिक का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: बस्तर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को कार्रवाई की. इस दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. एक्शन के दौरान पुलिस को 12 लाख से अधिक का शराब मिला है. इस शराब की खेप को तस्कर एमपी से लेकर आए थे और यहां खपाने की प्लानिंग कर रहे थे.
"मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. आसना में पंचायत कॉम्प्लेक्स नम्बर 4 के पास शराब की खेप रखी गई थी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो एक शख्स भाग रहा था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब की खेप चार पांच दिन पहले मध्यप्रदेश से लेकर आए हैं. आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी दिनेश चौधरी, सानू नायक और रवि के साथ मिलकर यह खेप यहां रखी थी.": महेश्वर नाग, एएसपी बस्तर
12 लाख से अधिक की शराब बरामद: शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने आरोपी रामसिंह बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. शराब की कुल कीमत 12 लाख 82 हजार से ज्यादा है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रामसिंह बघेल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस इस केस में अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.