नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की वजह से आम लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने ऐलान किया है कि खराब हो चुके दिल्ली के दशकों पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदला जाएगा. मेयर ने कहा कि, दिल्ली में 20-30 साल पुराना ड्रेनेज सिस्टम काम कर रहा है. इसे वर्षों से नहीं बदला गया है और यह खराब हो चुका है.
खराब ड्रेनेज सिस्टम की बनाई जाएगी लिस्ट:मेयर ने बताया की उन्होंने डेन्स और इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और यह निर्देश दिए की पूरी दिल्ली में वार्ड वाइज लिस्ट बनायी जाए, जहां ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त मरम्मत करने की आवश्यकता है. दिल्ली में ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां कभी ड्रेनेज सिस्टम को बदला नहीं गया है और अब वर्तमान में सुचारु रूप से कार्य नहीं कर रहा है. लिस्ट के अनुसार जिन स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एस्टिमेट बनाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. दिल्ली में मेयर डिस्क्रीशनरी फण्ड से ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा.
बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई:डॉ. शैली ऑबराय ने कहा की राजेन्द्र नगर की घटना के तुरंत बाद यह निर्देश दिए गए थे की दिल्ली के जितने भी कोचिंग सेंटरों बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाये और तुरंत सील कर दिया जाए. सभी ज़ोन में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाले संपत्तियों और कोचिंग सेंटरों को व्यापक स्तर पर सील भी किया जा रहा है. दूसरा यह निर्देश दिया गया कि जिन स्थानों पर फुटपाथ व नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, वहां अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि जल की निकासी सुचारु रूप से हो पाए.
यह भी पढ़ें-MCD का ऐलान, संजय सिंह भी करेंगे दान, राजेंद्र नगर हादसे में मृतक छात्रों की याद में बनेगी लाइब्रेरी