हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रेजडी किंग बीरेंद्र सिंह के साथ क्या फिर होगी "ट्रेजडी", कांग्रेस की पहली सूची में नहीं आया बृजेंद्र सिंह का नाम, अटकलों का बाज़ार गर्म - Brijendra Singh Congress Ticket - BRIJENDRA SINGH CONGRESS TICKET

Will Congress give ticket to Brijendra Singh : हरियाणा के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन 32 उम्मीदवारों की लिस्ट में अभी तक हरियाणा की राजनीति के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को अब तक टिकट नहीं मिला है. ऐसे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि क्या चुनाव की तैयारी करके बैठे बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस टिकट देगी या नहीं क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस में आने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला था.

Will Congress give ticket to Brijendra Singh son of Haryana Politics tragedy king Chaudhary Birendra Singh
कांग्रेस की पहली सूची में नहीं आया बृजेंद्र सिंह का नाम, अटकलों का बाज़ार गर्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 8:10 PM IST

जींद :हरियाणा में कांग्रेस ने अपने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस में भी बगावत देखने को मिल रही है. राजेश जून पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं. इसी तरह बाकी 58 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें इस वक्त काफी तेज़ हैं. वहीं हरियाणा की राजनीति के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को भी कांग्रेस ने अब तक टिकट नहीं दिया है. ऐसे में चर्चाओं का बाज़ार काफी गर्म है. हालांकि माना जा रहा है कि उन्हें उचाना से टिकट दिया जा सकता है, लेकिन अब तक ये कंफर्म नहीं है.

बृजेंद्र सिंह को अब तक नहीं मिला टिकट :हरियाणा में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर हुए बीरेंद्र सिंह बीजेपी में गए तो वहां भी उन्हें झटका लग गया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले अपने सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह के साथ बीजेपी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस जॉइन कर लिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें हिसार से टिकट देने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कांग्रेस ने वहां से जय प्रकाश को मैदान में उतार दिया. इसके बाद बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने उचाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी और बीरेंद्र सिंह लगातार दिल्ली में अपने बेटे के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस की पहली लिस्ट में अभी तक बृजेंद्र सिंह का नाम नहीं होने से उनकी धड़कनें तेज हो गई हैं और राजनीतिक चर्चाओं का बाज़ार भी काफी गर्म है.

क्यों बीरेंद्र सिंह को कहा जाता है ट्रेजडी किंग ? : हरियाणा की पॉलिटिक्स में बीरेंद्र सिंह को ट्रेजेडी किंग के नाम से भी पुकारा जाता है, इसके पीछे काफी दिलचस्प कहानी है. साल 1991 में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिला. तब बीरेंद्र सिंह का सीएम बनना तय माना जा रहा था लेकिन तभी राजीव गांधी की हत्या कर दी गई और कांग्रेस ने भजनलाल को सीएम बना डाला. वहीं साल 2009 में मनमोहन सिंह सरकार में उनका केंद्र में मंत्री बनना भी तय माना जा रहा था. उन्हें न्यौता तक दिया जा चुका था लेकिन शपथ वाले दिन उन्हें पता चला कि मंत्रियों की लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है. ऐसे घटनाक्रमों के बाद ही चौधरी बीरेंद्र सिंह को हरियाणा की सियासत का ट्रेजडी किंग भी कहा जाने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details