रामगढ़: पिछले तीन दिनों से करीब 32 हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने खेतों की फसल और कई लोगों के घर और चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित वन क्षेत्र में भेजने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.
बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला, रजरप्पा, घाटो और मांडू को हाथियों का गलियारा कहा जाता है. यहां लगातार हाथियों के झुंड देखे जा सकते हैं. कई बार हाथी झुंड से बिछड़ जाते हैं और लोगों के जान-माल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ फसलों, बाड़ वाले घरों आदि को भी नुकसान पहुंचाते हैं. एक बार फिर करीब 30 हाथियों का झुंड हजारीबाग जिले से होते हुए रामगढ़ जिले के मांडू इलाके में पहुंच गया है और उत्पात मचा रहा है.
तीन दिनों से हाथी मचा रहे उत्पात:जानकारी के अनुसार, हजारीबाग चरही से करीब 30 हाथियों का झुंड है, जिसमें तीन-चार शिशु हाथी भी शामिल हैं. पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड मांडू के गरगाली रामनगर होते हुए रामगढ़ और बोकारो के सीमावर्ती इलाके में मौजूद हैं. हाथियों का झुंड जिस दिशा में जा रहा है, वे उसी दिशा में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों के झुंड के आने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
आपको बता दें कि इलाके में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर दूर-दूर से लोग हाथियों के झुंड को देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं, फोटो खींच रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं और हंगामा भी कर रहे हैं, जिसके कारण कई बार हाथी लोगों पर हमला कर देते हैं. हालांकि जन प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी लोगों से हाथियों के पास न जाने, शोर न मचाने और हाथियों को उनके रास्ते पर जाने देने की अपील कर रहे हैं.