झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में जंगली हाथियों का उत्पात, कई घरों को पहुंचाया नुकसान, फसलों को भी किया नष्ट - elephant herd mandu

Wild elephants attack in Ramgarh. रामगढ़ के मांडू में जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. लोग दहशत में हैं. हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. खेतों में लगी फसलें नष्ट कर दी हैं. वन विभाग हाथियों को भगाने की कोशिश में जुटा हुआ है.

Wild elephants attack in Ramgarh
Wild elephants attack in Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 2:17 PM IST

रामगढ़ में जंगली हाथियों का उत्पात

रामगढ़: पिछले तीन दिनों से करीब 32 हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने खेतों की फसल और कई लोगों के घर और चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित वन क्षेत्र में भेजने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.

बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला, रजरप्पा, घाटो और मांडू को हाथियों का गलियारा कहा जाता है. यहां लगातार हाथियों के झुंड देखे जा सकते हैं. कई बार हाथी झुंड से बिछड़ जाते हैं और लोगों के जान-माल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ फसलों, बाड़ वाले घरों आदि को भी नुकसान पहुंचाते हैं. एक बार फिर करीब 30 हाथियों का झुंड हजारीबाग जिले से होते हुए रामगढ़ जिले के मांडू इलाके में पहुंच गया है और उत्पात मचा रहा है.

तीन दिनों से हाथी मचा रहे उत्पात:जानकारी के अनुसार, हजारीबाग चरही से करीब 30 हाथियों का झुंड है, जिसमें तीन-चार शिशु हाथी भी शामिल हैं. पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड मांडू के गरगाली रामनगर होते हुए रामगढ़ और बोकारो के सीमावर्ती इलाके में मौजूद हैं. हाथियों का झुंड जिस दिशा में जा रहा है, वे उसी दिशा में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों के झुंड के आने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

आपको बता दें कि इलाके में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर दूर-दूर से लोग हाथियों के झुंड को देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं, फोटो खींच रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं और हंगामा भी कर रहे हैं, जिसके कारण कई बार हाथी लोगों पर हमला कर देते हैं. हालांकि जन प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी लोगों से हाथियों के पास न जाने, शोर न मचाने और हाथियों को उनके रास्ते पर जाने देने की अपील कर रहे हैं.

वन विभाग की टीम में वनरक्षी और गोला के हाथी भगाओ दस्ते के 10 लोग हाथियों को गांव से भगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. हाथियों ने कई घरों में घुसकर धान, चावल आदि खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया. कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए. जिन पीड़ितों का फसल, घर और चहारदीवारी को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, वे वन विभाग और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:खदेड़ने पहुंचे ग्रामीणों पर हाथियों का फूटा गुस्सा, एक मजदूर की कुचलकर ले ली जान

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

यह भी पढ़ें:एलीफेंट ड्राइव के दौरान कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details