रांची/खूंटीः राजधानी रांची से सटे बुंडू अनुमंडल में एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सोनाहातू थाना क्षेत्र में बारेंदा गांव के कोईरी टोला के बसंतलाल कोईरी (60 वर्ष) को एक जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. ये घटना मंगलवार सुबह की है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह को जब बुजुर्ग शौच के लिए खेत की ओर गया था उसी क्रम में अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया. हाथी ने बुजुर्ग को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया. जब तक किसी गांव वालों को घटना की जानकारी मिलती तब तक हाथी जंगल की ओर निकल गया. हाथी के जंगल जाने के बाद ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग बसंतलाल कोईरी को अस्पताल ले जाने लगे, इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी.
इस मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग और सोनाहातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गयी है और 3 लाख 50 हजार की शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया. इलाके में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं.
खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक काफी है. हालांकि वन विभाग हाथियों को कॉरिडोर की तरफ भेजने में सफलता पाई जरूर है. लेकिन इस साल जनवरी से लेकर अभी तक छह लोगों को मौत जंगली हाथियों के हमले से हो चुकी है. डीएफओ कुलदीप मीणा के अनुसार हाल के दिनों में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों के झुंड को भगाया जा चुका है. लेकिन एक जंगली हाथी कुछ दिनों से तमाड़, बुंडू और सोनाहातू इलाके में भ्रमणशील है, जिसे ट्रैक करने के लिए टीम बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि हाथियों के नुकसान से ग्रामीणों को समय पर मुआवजा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही मंगलवार को हुए घटना में शामिल मृतक के परिवार वालों को तत्काल सहायता राशि दी गई है, जल्द ही कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें मुवावजा दिया जाएगा.